03 Nov 2024, 08:34:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

विदेश घूमना शख्स को पड़ा भारी, मिली पांच साल की सजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2023 8:04PM | Updated Date: Sep 26 2023 8:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विदेश घूमना किसे नहीं पसंद है. हर कोई चाहता है कि वो कुछ दिनों के लिए देश से बाहर घूम आए. लेकिन विदेश घूमना एक शख्स पर भारी पड़ गया. पंजाब का रहना वाला एक व्यक्ति 15 दिनों के लिए विदेश घूमने गया. लेकिन इस दौरान उसके साथ जो कुछ हुआ कि उसकी कल्पना भी नहीं की होगी. बलदेव सिंह जो पंजाब का रहने वाला है वो घूमने फिलीपींस की राजधानी मनीला घूमने गया. लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हुई की जिसकी वजह से उसे पांच साल की सजा काटनी पड़ी. 
 
दरअसल, पंजाब के कपूरथला का रहने वाला बलदेव सिंह 15 दिनों की टूरिस्ट वीजा पर फिलीपींस की राजधानी मनीला घूमने पहुंचा. इस दौरान वो मौज- मस्ती करते हुए पूरा मनीला घूमा. इसके बाद वो अपना ट्रिप पूरा कर एयरपोर्ट पर पहुंचा और भारत आने के लिए फ्लाइट में बैठ गया था. लेकिन तभी उसके साथ ही कुछ ऐसा हुआ जिसने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी. दरअसल, बलदेव को फ्लाइट से मनीला की इमीग्रेशन पुलिस ने उतार लिया और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बलदेव को दो अपराधों के केस में अरेस्ट किया था.
 
पुलिस ने इसके बाद उसे मनीला की जेल भेज दिया. लेकिन इतना ही नहीं बलदेव को मनीला की लोकल भाषा की जानकारी न होने की वजह से जब उसे कोर्ट में जज से अपराध पूछे जाने पर हां में सर हिला दिया. इसके बाद जज ने फैसला सुनाते हुए पांच साल की सजा का ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं उसे दूसरे अन्य केस में सजा काटनी पड़ी. लेकिन बाद जब मनीला पुलिस को पता चला कि ये वो बलदेव नहीं हैं जो अपराधों के लिए जिम्मेदार है या जिसने ये अपराध किए. जिसके बाद कोर्ट ने इसे प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे छोड़ दिया. इसके बाद वो अपने देश भारत लौट गया. बलदेव की जीवन पर इसका बहुत ही गहरा असर पड़ा.     
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »