19 Apr 2024, 13:40:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

महिला खुद को बताती है गुफा मानव, मरे जानवरों का खाती है मांस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 20 2021 5:19PM | Updated Date: Dec 20 2021 5:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलचेस्टर। ब्रिटेन में एक महिला इन दिनों अपने अजीबोगरीब खानपान और लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह महिला खुद को ‘गुफा मानव’ बताती है। सारा डे नाम की इस महिला का कहना है कि वह सड़क हादसों में मारे गए जानवरों के मांस को खुशी-खुशी खाना पसंद करती हैं। सारा के मुताबिक, उन्हें यह किसी ‘अच्छे बीफ स्टेक’ दावत उड़ाने जैसा लगता है। बता दें कि सारा को आदिमानवों की तरह जीवन गुजारना पसंद है। वे मरे हुए जानवरों के गोश्त खाने के अलावा उनकी हड्डियों से औजार बनाकर उन्हें इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।  इंग्लैंड के कोलचेस्टर की रहने वाली सारा पेशे से एक टीचर हैं। वे स्कूल में बच्चों को इतिहास पढ़ाती हैं। इसके साथ ही वे बच्चों को सर्वाइवर स्किल्स भी सिखाती हैं। 34 साल की सारा ने अपने कुछ पसंदीदा डिशेज के बारे में बताया है, जिनमें उन्हें कबूतर के पंख (Piegon wings) और स्लाइस्ड वेनसन सैंडविच बेहद पसंद है। इसके अलावा इस महिला का कहना है कि वह हफ्ते में कम से कम एक बार सड़क हादसे में मारे गए जानवर जैसे, चूहे, हिरण या फिर खरगोश को जरूर खाती हैं।
 
सारा ने बताया कि उनका फ्रिज सड़क हादसों में मारे गए जानवरों के मांस से हमेशा भरा रहता है। उनका कहना है कि सर्दियों में ये मांस बहुत काम आता है। वे हिरण और खरगोश के मीट को डीफ्रोस्ट कर उसका स्टू बनाना पसंद करती हैं। उनके मुताबिक, चूहे और गिलहरी के मांस में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों ही हल्के और मीठे होते हैं। सारा की मानें, तो उन्हें चूहे और गिलहरी का मांस चिकन की तरह लगता है कि जबकि कबूतर का मीट उन्हें बीफ स्टीक जैसा लगता है। इस महिला का कहना है कि कभी-कभी रोड किनारे पड़े मरे जानवरों का शव क्षत-विक्षत हालत में होता है। ऐसे में इसे खाना खतरे से खाली नहीं होता। सारा ने कहा, इसलिए मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि जानवर अगर गर्म है या फिर उसे मरे हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, तो मैं उसे लेकर अपने साथ आ जाती हूं। मेरी फिलॉसोफी है कि जितना ज्यादा हो सके, उतना अच्छा है।’ बता दें कि सारा की इस अजीबोगरीब लाइफस्टाइल को लेकर लोग उन्हें आधुनिक आदिमानव बुलाने लगे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »