26 Apr 2024, 06:39:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब सोने और नेटफ्लिक्स देखने के मिलेंगे पैसे, यह कंपनी लोगों को दे रही है 25 लाख रुपये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2021 3:21PM | Updated Date: Oct 27 2021 3:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। हर कोई पैसे कमाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। दिन-रात मेहनत करने के बाद वे थोड़े पैसे ही कमा पाते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए, कि आपको सोने के भी पैसे मिलेंगे। और कम नहीं, पूरे 25 लाख रुपये। तो हैरान नहीं हो जाइएगा। लंदन की एक कंपनी लोगों को सोने और नेटफ्लिक्स देखने के बदले 25 लाख रुपये कमाने का मौका दे रही है। इस कंपनी का नाम क्राफ्टेड बैड्स है। UK में स्थित लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बैड्स ने नेटफ्लिक्स देखने और सोने को एक अहम काम बना दिया है। कंपनी यूके में रहने वाले सभी लोगों को बिस्तर में रहकर सोने और केवल नेटफ्लिक्स देखने के लिए 24,000 पाउंड यानी 24,82,322।40 रुपये कमाने का मौका दे रही है। कंपनी वर्तमान में, इसके लिए आवेदन को मंजूर कर रही है। चुने गए आवेदकों को बिस्तर में पड़े रहने के लिए बढ़िया पैसे मिलेंगे। बैड कंपनी ने कहा कि मैट्रेस टेस्टर का पद उसने अपने ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन मैट्रेस उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि जो कर्मचारी मैट्रेस टेस्टर के तौर पर काम करेगा, वह हर हफ्ते नए अच्छी क्वालिटी वाले मैट्रेस की टेस्टिंग करेगी। इसके अलावा कुछ दूसरी जिम्मेदारियां और नियम मौजूद हैं।
 
जो व्यक्ति इस रोल के लिए अप्लाई करेगा, उसे एक हफ्ते में 37।5 घंटे बिताने होंगे। फिर उसे कंपनी को यह बताना होगा कि मैट्रेस कितनी आरामदायक है। कंपनी व्यक्ति के घर पर हर हफ्ते एक नई मैट्रेस भेजेगी। व्यक्ति को मैट्रेस का इस बात पर आकलन करना होगा कि आप कितना आराम महसूस करते हैं। आप हफ्ते में साढ़े 37 घंटों के लिए सो या नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा की होनी चाहिए। इसके साथ व्यक्ति ब्रिटेन का रहना वाला होगा चाहिए। यह जरूरी है कि व्यक्ति बिना किसी रूकावट के अकेले मैट्रेस को टेस्ट कर ले। इसके अलावा रिव्यू फॉर्म को भरने के लिए उसके लिखने में अच्छे स्किल रहने चाहिएं। अगर आप भी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन ऐप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है। आप उस पर क्लिक कर सकते हैं। लिंक ये है- https://docs।google।com/forms/d/e/1FAIpQLSe0A0MtQGRtOh0Xtsv1doGzF_B9LbmnRjXvW1ZTtqCDx_OqKQ/viewform?usp=sf_link
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »