24 Apr 2024, 04:06:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यहां प्रेग्नेंट पत्नी को उठाकर अंगारे पर चलते हैं लोग, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2021 12:05AM | Updated Date: Aug 7 2021 12:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग: पड़ोसी चीन (China) की बात करें तो वहां भी ऐसी एक अजीबोगरीब परंपरा जारी है. जिसमें पुरुष अपनी प्रेग्नेंट पत्नी (Pregnant Wife) के प्रति प्यार जताने के लिए जानलेवा स्टंट करता है. 

दरअसल चीनी (China) संस्कृति में एक रिवाज है. जिसमें करीब 5-6 मीटर तक धधकते कोयले बिछाए जाते हैं. इसके बाद गर्भवती महिलाएं अपने पतियों के साथ वहां पहुंचती हैं. फिर सभी पति अपनी-अपनी गर्भवती पत्नी को उठाकर जलते कोयले (Burning Coal) पर चलते हैं. 

गर्म कोयले पर चलते समय पति-पत्नी के साथ ही वहां मौजूद दूसरे लोगों की सांसे अटकी रहती हैं. फिर भी सभी चीनी (China) पुरुष इसे करना अपने लिए जरूरी समझते हैं. माना जाता है कि पति अगर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी (Pregnant Wife) को उठाकर धधकते कोयले को सफलतापूर्वक पार कर जाता है तो बच्चे को जन्म देते समय उसकी गर्भवती पत्नी को लेबर पेन कम होगा.

चीनी (China) पुरुषों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान बच्चे की मां के शरीर में 9 महीने तक ऐसे हॉर्मोंस निकलते हैं. जिससे महिला को मूड स्विंग्स समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही उसे प्रेग्नेंसी से जुड़ी दूसरी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. 

पुरुषों का कहना है कि जब उन्हें पिता का सुख देने के लिए उनकी पत्नी इतना कष्ट झेल सकती हैं तो उसकी तरह कष्ट सहना उनकी भी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है. पुरुषों का मानना है जलते कोयले (Burning Coal) पर चलकर वे अपनी पत्नी के प्रति अटूट प्यार करते हैं. साथ ही उसे भरोसा दिलाते हैं कि वह हर सुख-दुख में उसका साथी रहेगा. 

चीन में 21वीं सदी में जारी यह प्रथा कई लोगों के लिए टैबू की तरह लगती है. वे कहते हैं कि यह प्रथा बहुत खतरनाक है. जलते कोयले (Burning Coal) पर चलते समय अगर पति का पैर फिसला तो उसके साथ ही उसकी गोद में मौजूद प्रेग्नेंट पत्नी और पैदा होने वाले बच्चे की भी जान जा सकती है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »