19 Apr 2024, 12:52:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मंदिर के पुजारी ने कोरोना भगाने के लिए दी मानव बलि, सिर काटकर मंदिर में चढ़ाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2020 10:43AM | Updated Date: May 29 2020 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। जानलेवा विषाणु कोरोना को दूर करने के लिए  मंदिर के पुजारी द्वारा मानव बलि की आड़ में एक व्यक्ति को मार डालने का  लोमहर्षक मामला ओडिशा के कटक जिले में सामने आया है। यह घटना कटक जिले में बंधाहुड़ा गांव स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर के भीतर घटी। आरोपी पुजारी ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पुजारी ने  अपना अपराध कबूलते हुए बताया कि उसने कोरोना वायरस को दूर करने के लिए  देवी को मानव बलि दी।
 
अथगढ़ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी(एसडीओपी) आलोक रंजन राय ने बताया कि  पुजारी की पहचान संसारी ओझा (70) के रूप में हुई है उसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया  है।  पुलिस की पूछताछ में पुजारी ने बताया कि उसे सपने में देवी से आदेश मिला था  कि अगर उसके समक्ष किसी मानव की बलि दी जाती है तो कोरोना की महामारी खत्म  हो जायेगी। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी का मृतक के साथ गांव के  बाहर स्थित एक आम के बाग को लेकर पुराना विवाद चल रहा था और इसी विवाद को  लेकर पुजारी ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »