29 Mar 2024, 19:21:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गहरी नींद में सोया था परिवार, तभी छत तोड़कर घर में घुसा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2020 12:08AM | Updated Date: May 14 2020 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खौफ के बीच मुंबई के पवई इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिरण एस्बेस्टस (सीमेंट) की चादर से बनी छत को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। मामला रविवार का है, जब पवई इलाके में स्थित एक घर में परिवार के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे कि तभी अचानक बहुत तेज आवाज आई। घर के लोगों ने देखा तो पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन अगले ही पल पूरा परिवार डर के मारे सहम गया। एक भारी भरकम हिरण उनके घर की छत, जो एस्बेस्टस (सीमेंट) की चादर से बनी थी, उसे तोड़कर सीधा उनके घर में आ गिरा। परिवार के लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए और वन विभाग को फोन किया।
 
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार रात के करीब 1:30 बजे पवई स्लम इलाके से फोन आया, जिसके बाद उनकी टीम वहां गई। अधिकारियों के मुताबिक, हो सकता है कि कोई तेंदुआ इस हिरण के पीछे पड़ा हो, जिसकी वजह से यह भागता हुआ इस घर की छत पर आ गया और चादर टूटने के कारण नीचे गिर पड़ा। जिस घर में यह हिरण गिरा, वो एक छोटी सी पहाड़ी पर बना है, जहां इस जैसे कई और घर भी हैं। इन घरों की छत एस्बेस्टस से बनी हुई है।
 
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक हिरण एक घर के अंदर एलपीजी स्टोव के पास बैठा हुआ है। कमरे में एक स्टील की अलमारी और खाली बेड भी नजर आ रहे हैं। जिस समय यह घटना हुई, परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। शहरी वन्यजीवों को बचाने वाले एक एनजीओ के एक सदस्य ने बताया कि हिरण जब छत तोड़कर इस घर में गिरा तो एक तेज धमाका जैसी आवाज हई और आस-पास के कई घरों के लोग बाहर आ गए।
 
वहीं, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर संतोष कांक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस मामले की सूचना दी, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद हिरण को संजय गांधी नेशनल पार्क ले जाया गया, जहां उसको आई चोटों का इलाज किया गया। इस घटना में परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं पहुंची है। संतोष कांक ने बताया कि घर में चार से पांच लोग सो रहे थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »