28 Mar 2024, 22:30:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

अब बाप भी पिला सकेगा बच्चों को मां की तरह दूध, ऐसे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2020 11:16AM | Updated Date: Jan 12 2020 11:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज के समय में हर वो चीज़ संभव है जो पहले लोगों को असंभव लगा करती थी। तकनीक काफी आगे बढ़ चुकी है। तरक्की का आलम ये है कि अब बाप भी अपने नवजात बच्चे को दूध पिला सकता है। लेकिन इसके लिए उसे अपनी जेब थोड़ी से ढ़ीली करनी पड़ सकती है। जिसके बाद बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होगी। अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए किसी सर्जरी की ज़रूरत नहीं है बल्कि बाज़ार में एक नया प्रोडक्ट सामने आया है। जिसके इस्तेमाल से उन दंपत्ति को आसानी होगी जहां पति-पत्नी दोनों नौकरी करते है।
 
बेबू नाम का ये प्रोडक्ट दरअसल एक बॉटल होल्डर है जो दिखने में मां के ब्रेस्ट की तरह है। इस बॉटल होल्डर के इस्तेमाल से बच्चों को पता ही नहीं लगता कि वो बोतल से दूध पी रहे हैं या फिर मां का दूध पी रहे हैं। बस बेबू को अपने कांधे से लटकाई ये और उसमें दूध की बोतल फिट कर दीजिए। बच्चे को पता ही नहीं चलेगा कि उसे मां दूध पिला रही है या फिर बाप। इसे मां भी इस्तेमाल कर सकती है। फायदा ये है कि आपके दोनों हाथ फ्री रहते हैं और आप दूसरे काम भी निपटा सकते हैं। ये ना केवल आम ज़िंदगी को आसान करता है बल्कि उन बच्चों के लिए भी बेहतर है जो बोतल से दूध नहीं पीना चाहते।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »