29 Mar 2024, 17:19:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इस भैंस ने बनाया विश्वरिकॉर्ड, ये है खासियत व कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2020 10:28AM | Updated Date: Jan 12 2020 10:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हरियाणा। यह भैंस इतनी गजब की है कि इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसका कारण यह है कि इस भैंस ने दूध देने के मामले में विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। लुधियाना के जगरांव में आयोजित इंटरनेशनल डेअरी एंड एग्रो एक्सपो में सरस्वती नामक इस भैंस ने रोज 32 किलो से ज्यादा दूध का प्रोडक्शन करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है। इसका आयोजन प्रोग्रेसिव डेअरी फार्मर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया। तीन दिन तक चले इस आयोजन का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया।
 
मुर्रा नस्ल की भैंस: सरस्वती हरियाणा के हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस है। सरस्वती के इस अनोखे कारनामे की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह सरदारपुरा ने बताया कि सरस्वती (भैंस) ने रोजाना औसतन 32.066 किलो दूध देकर नवंबर 2018 में पाकिस्तान के फैसलाबाद की मुर्रा भैंस का विश्व रेकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सरस्वती एक उपहार है और भैंस के मालिक इसके भ्रूष को बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
 
एक्सपो में बना रिकॉर्ड: एसोसिएशन का इंटरनेशनल डेअरी एंड एग्री एक्सपो दुनियाभर में भैंसों, गायों और बछड़े की प्रमुख प्रतियोगिता के रूप में मशहूर है। एक्सपो के दौरान 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सरदारपुरा का कहना है कि हम सभी इस बात से खुश हैं कि हमारे एक्सपो में विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। मां को दिया श्रेय: भैंस के मालिक सुखबीर ढांडा हरियाणा के हिसार जिले में स्थित लिटानी के निवासी हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सुखबीर काफी खुश हैं।
 
उनका कहना है कि यह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए फख्र की बात है कि सरस्वती ने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इसका श्रेय मेरी मां कैलो देवी को जाता है, जो इसकी अच्छे से देखभाल करती हैं। हम उसकी लगातार निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उसे सबसे अच्छा चारा मिले। कई अवार्ड जीते: सुखबीर का कहना है कि सरस्वती ने इससे पहले भी मुझे कई मौकों पर गौरवान्वित किया है।
 
उनका कहना है कि सरस्वती ने पिछले साल भी 29.31 किलो दूध देते हुए यहां पहला पुरस्कार जीता था। इसके अलावा वह हिसार के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ बफैलो रिसर्च के एक कार्यक्रम में 28.7 किलो दूध देते हुए अव्वल रही थी। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के एक आयोजन में भी 28.8 किलो दूध देकर उसने प्रतियोगिता जीती थी। 51 लाख में भी नहीं बेचा भैंस के मालिक सुखबीर का कहना है कि तमाम लोग सरस्वती को खरीदने के लिए मुझसे सपंर्क करते रहते हैं।
 
कुछ इस भैंस ने कायम किया विश्वरिकॉर्ड, खासियत व कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान यह भैंस इतनी गजब की है कि इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसका कारण यह है कि इस भैंस ने दूध देने के मामले में विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। लुधियाना के जगरांव में आयोजित इंटरनेशनल डेअरी एंड एग्रो एक्सपो में सरस्वती नामक इस भैंस ने रोज 32 किलो से ज्यादा दूध का प्रोडक्शन करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है।
 
इसका आयोजन प्रोग्रेसिव डेअरी फार्मर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया। तीन दिन तक चले इस आयोजन का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। मुर्रा नस्ल की भैंस: सरस्वती हरियाणा के हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस है। सरस्वती के इस अनोखे कारनामे की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह सरदारपुरा ने बताया कि सरस्वती (भैंस) ने रोजाना औसतन 32.066 किलो दूध देकर नवंबर 2018 में पाकिस्तान के फैसलाबाद की मुर्रा भैंस का विश्व रेकॉर्ड तोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सरस्वती एक उपहार है और भैंस के मालिक इसके भ्रूष को बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। एक्सपो में बना रिकॉर्ड: एसोसिएशन का इंटरनेशनल डेअरी एंड एग्री एक्सपो दुनियाभर में भैंसों, गायों और बछड़े की प्रमुख प्रतियोगिता के रूप में मशहूर है। एक्सपो के दौरान 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सरदारपुरा का कहना है कि हम सभी इस बात से खुश हैं कि हमारे एक्सपो में विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।
 
मां को दिया श्रेय: भैंस के मालिक सुखबीर ढांडा हरियाणा के हिसार जिले में स्थित लिटानी के निवासी हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सुखबीर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए फख्र की बात है कि सरस्वती ने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इसका श्रेय मेरी मां कैलो देवी को जाता है, जो इसकी अच्छे से देखभाल करती हैं। हम उसकी लगातार निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उसे सबसे अच्छा चारा मिले। कई अवार्ड जीते: सुखबीर का कहना है कि सरस्वती ने इससे पहले भी मुझे कई मौकों पर गौरवान्वित किया है।
 
उनका कहना है कि सरस्वती ने पिछले साल भी 29.31 किलो दूध देते हुए यहां पहला पुरस्कार जीता था। इसके अलावा वह हिसार के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ बफैलो रिसर्च के एक कार्यक्रम में 28.7 किलो दूध देते हुए अव्वल रही थी। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के एक आयोजन में भी 28.8 किलो दूध देकर उसने प्रतियोगिता जीती थी। 51 लाख में भी नहीं बेचा: भैंस के मालिक सुखबीर का कहना है कि तमाम लोग सरस्वती को खरीदने के लिए मुझसे सपंर्क करते रहते हैं।
 
कुछ लोगों ने तो मुझे इसके लिए 51 लाख रुपये तक देने का ऑफर किया, लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं इस भैंस को नहीं बेच सकता क्योंकि मैं इसके बिना नहीं रह सकता। हमने हाल ही में उसके एक बछड़े को तमिलनाडु के एक शख्स को 4.5 लाख रुपये में बेचा है। हमारे पास दो और भैंसें भी हैं जिनके नाम गंगा और जमुना हैं।
 
सरस्वती के विश्व रिकॉर्ड की घोषणा होने के बाद काफी लोग उसे देखने के लिए उमड़ पड़े।लोगों ने तो मुझे इसके लिए 51 लाख रुपये तक देने का ऑफर किया, लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं इस भैंस को नहीं बेच सकता क्योंकि मैं इसके बिना नहीं रह सकता। हमने हाल ही में उसके एक बछड़े को तमिलनाडु के एक शख्स को 4.5 लाख रुपये में बेचा है। हमारे पास दो और भैंसें भी हैं जिनके नाम गंगा और जमुना हैं। सरस्वती के विश्व रिकॉर्ड की घोषणा होने के बाद काफी लोग उसे देखने के लिए उमड़ पड़े।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »