24 Apr 2024, 14:23:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ईरान ने उत्तरी इराक में आतंकवादी ठिकानों पर तोप और ड्रोन से हमले किए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 9 2021 9:11PM | Updated Date: Sep 9 2021 9:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेहरान।  ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने उत्तरी इराक के अरबिल शहर में आतंकवादी ठिकानों पर तोप और  ड्रोन विमानों की मदद से हमले किए हैं। अर्धसरकारी एजेंसी हमशहरी ने यह जानकारी दी है।

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार  बुधवार को आईआरजीसी  ने वायु सेना की मिसाइलों और ड्रोन उपकरणों से हमला किया  और इस दौरान दस से  आतंकवादी मारे गए या घायल हुए थे।
 
विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाल ही आतंकवादियों की ओर से किए गए हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है।  आईआरजीसी के ग्राउंड फोर्स कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने सोमवार को कहा था  कि आतंकवादी समूह इराक का इस्तेमाल ईरान पर हमले करने के लिए एक मंच के रूप में  कर रहे हैं, और इस तरह के हमलों से ईरान  ‘कठोर कार्रवाई’ के जरिए निपटेगा।
 
 ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शामखानी ने 10 अगस्त को ईरान यात्रा पर आए इराकी विदेश मंत्री फुआद हुसैन से उत्तरी इराक में अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में "ईरान विरोधी सशस्त्र आतंकवादी समूहों" को निकालने का आग्रह किया था। ईरान के पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कईं वर्षों से सशस्त्र आतंकवादी समूहों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष जारी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »