29 Mar 2024, 12:04:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इंडिया की चेतावनी के बावजूद पाक ने की गुस्‍ताखी, POK में नामित किया नया PM

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2021 5:23PM | Updated Date: Aug 4 2021 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के PM इमरान खान ने राजनेता अब्दुल कय्यूम नियाजी को गुलाम कश्मीर (PoK) के अगले PM के रूप में नामित किया है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्यापक विचार-विमर्श और सभी प्रस्तावों की समीक्षा के बाद अब्दुल कय्यूम नियाजी (Abdul Qayyum Niazi) को गुलाम कश्मीर का पीएम नामित करने का फैसला किया है। नियाज़ी सीमावर्ती क्षेत्र अब्बासपुर पुंछ से पीओके विधानसभा के सदस्य हैं। यही नहीं वह इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के केंद्रीय संयुक्त सचिव भी हैं। नियाज़ी ने हाल ही में एलए-18 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। गौर करने वाली बात यह भी है कि शुरुआत में उनको इस पद के दावेदारों में शामिल नहीं माना जा रहा था। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इमरान खान ने शुक्रवार और शनिवार को पीओके के प्रधानमंत्री पद के लिए कम से कम सात उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान ने उनसे उनकी भविष्य की रणनीति और पर्यावरण, पर्यटन और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार से संबंधित कई सवाल किए थे। सूत्रों ने बताया कि पीएम इमरान ने इस बात पर नाखुशी जाहिर की थी कि अलग-अलग तबके उनसे संपर्क कर रहे थे और खास उम्मीदवारों के चयन के लिए दबाव बना रहे थे। इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 25 July को हुए चुनाव के बाद POK विधानसभा में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है।
 
POK (गिलगिट-बाल्टिस्तान) में हुए मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में जबर्दस्त हिंसा हुई थी। विपक्ष ने निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए यह धमकी दी थी कि धांधली की जांच नहीं हुई तो वह भारत की मदद लेने से भी गुरेज नहीं करेंगे। वहीं पाकिस्‍तान सरकार की ओर से गुलाम कश्मीर (POK) में कराए गए चुनाव पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा था कि इस तरह की कवायद न तो पाकिस्‍तान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को छिपा सकती है और ना ही क्षेत्र में लोगों को स्वतंत्रता से वंचित कर सकती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »