26 Apr 2024, 01:01:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बढ़ा कोरोना का कहर, 'टोक्यो ओलंपिक' के बीच सरकार ने की आपातकाल की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2021 7:29PM | Updated Date: Jul 31 2021 7:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जापान की सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 31 अगस्त तक आपातकाल लागू कर दिया है. ताकि कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Japan) को फैलने से रोका जा सके. आपातकाल टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा में लागू हुआ है. इन राज्यों के अलावा होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्तों में भी बचाव के लिए उपायों को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा. इस समय टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है.

दुनियाभर के हजारों खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. जापान के प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि जापान की सरकार ने टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा में 31 अगस्त तक के लिए आपातकाल की स्थित लागू कर दी है (State of Emergency in Japan). इसके साथ ही होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्राथमिकता के साथ उपायों को लागू किया गया है.

तीन हजार से ज्यादा मामले मिले

टोक्यो और ओकिनावा में पहले से ही आपातकाल लागू है, जो 22 अगस्त को खत्म हो रहा है. जापानी मीडिया का कहना है कि सरकार ने देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है. टोक्यो मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट ने पुष्टि की है कि 29 जुलाई को 3,865 नए मामले मिले हैं (Coronavirus Current Situation in Japan). जबकि पूरी देश में कुल 10,699 नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों ही आंकड़े महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक हैं. सरकार बचाव के सभी उपाय अपना रही है, बावजूद इसके जापान में कोरोना संक्रमण फैलने की गति कम नहीं हो रही.

अगस्त से शुरू होंगे पैरालिंपिक खेल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो और ओकिनावा में बचाव के लिए जो भी प्रतिबंध (Covid-19 Restrictions in Japan) लगाए गए हैं, उनमें ओलंपिक के आयोजन और Obon हॉलिडे को ध्यान में रखा गया है. लेकिन अब स्थिति पहले से ज्यादा खराब होती जा रही है और मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है. टोक्यो में ओलंपिक खेल (Tokyo Olympics) खत्म होने के बाद पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) का आयोजन होगा. इनका आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »