29 Mar 2024, 00:21:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ओमान के तट पर तेल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गया: अमेरिकी सेना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2021 5:14PM | Updated Date: Jul 31 2021 5:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका की नौसेना के विस्फोटक उपकरण विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने बताया कि तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ पर गुरुवार रात हुआ हमला ईरान के साथ उसका परमाणु समझौता टूटने को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद इस तरह का हमला हुआ है। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इजरायली अधिकारियों ने ईरान पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है।
 
अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित ‘फिफ्थ फ्लीट’ ने शनिवार सुबह जारी बयान में कहा कि परमाणु शक्ति चालित अमेरिकी विमानवाहक पोत ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस मित्सचर’ अब मर्सर स्ट्रीट के सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचने तक के मार्ग में उनकी रक्षा कर रहे हैं। ईरान ने प्रत्यक्ष रूप से हमले को नहीं स्वीकारा है, यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब ईरान पश्चिम के साथ और भी सख्त रुख अपनाने की ओर अग्रसर है और देश राष्ट्रपति के रूप में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई के प्रति कट्टर समर्थन करता दिख रहा है। इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने शुक्रवार देर रात ट्वीट में बताया कि उन्होंने ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब के साथ हमले को लेकर बात की। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »