17 Apr 2024, 00:41:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

'ट्रंप को तख्तापलट करने से रोकने के लिए मिलिट्री अफसरों ने बनाई थी योजना'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2021 7:31PM | Updated Date: Jul 15 2021 7:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिका के टॉप मिलिट्री अधिकारियों ने अनौपचारिक तरीके से योजना बनाई थी कि कैसे तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को संभावित तख्तापलट करने से रोका जाएगा. ये जानकारी एक नई किताब में सामने आई है. CNN के मुताबिक, किताब कहती है कि जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क माइली (Mark Miley) ने अपने सहयोगियों को चेताया था कि अमेरिका 'राइकस्टेग जैसी घटना' देख सकता है.

माइली ने ये बात 6 जनवरी की कैपिटल हिंसा से पहले कही थी. 'राइकस्टेग जैसी घटना' का मतलब 1933 में जर्मन संसद पर हुए हमले से था. उस दौरान हिटलर की नाजी पार्टी ने सत्ता हथियाने के लिए संसद पर हमला किया था. पुलित्जर प्राइज विजेता रिपोर्टर्स कैरोल लियोनिग और फिलिप रकर ने 'I Alone Can Fix It' नाम की किताब में ट्रंप के व्हाइट हाउस में बिताए आखिरी समय का ब्योरा दिया है. नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी फ्रॉड के निराधार दावे किए. ट्रंप के रवैये की वजह से अमेरिकी अधिकारियों में चिंता बढ़ गई थी क्योंकि शांतिपूर्ण सत्ता का हस्तांतरण अमेरिकी चुनावी व्यवस्था का अभिन्न अंग रहा है.

किताब में बताया गया कि मार्क माइली के एक पुराने दोस्त ने उन्हें चेतावनी दी थी कि जो बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप 'सरकार पलटने' की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन माइली को विश्वास था कि ऐसी कोई भी कोशिश पूरी नहीं हो पाएगी क्योंकि मिलिट्री साथ नहीं देगी. मार्क माइली ने अपने दोस्त से कहा था, "वो कोशिश कर सकते हैं लेकिन सफल नहीं होंगे. आप ये मिलिट्री, CIA और FBI के बिना नहीं कर पाएंगे. हम लोगों के पास हथियार हैं."

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »