28 Mar 2024, 21:09:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कनाडा में 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगीं कोरोना वैक्सीन जानिए किस वैक्सीन मिली मंजूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2021 9:27PM | Updated Date: May 5 2021 9:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टोरंटो। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए अमेरिका के बाद अब कनाडा  ने भी 12 से 15 साल के बच्चों को कोरोना का टिका लगाने मंजूरी मिल गइग्‍ है। संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कनाडा 12 से 15 साल के बच्चों को लगाने के लिए फाइजर इंक (PFE.N) COVID-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को अधिकृत कर रहा है। विभाग के मुताबिक, जांच करते हुए पाया कि यह टीका इस आयु वर्ग में उपयोग किए जाने के लिए सुरक्षित और प्रभावी भी। मंत्रालय की एक वरिष्ठ सलाहकार सुप्रिया शर्मा ने एक ब्रीफिंग में कहा कि अब हम सुरंग के अंत में प्रकाश की तलाश में आगे बढ़ने लगे हैं। हमें जल्द कामयाबी मिलेगी।कनाडा की संघीय सरकार ने टीकों की करोड़ों खुराकें खरीदी हैं, लेकिन शिकायत सामने आ रही है कि टीकाकरण की गति 10 प्रांतों में कुछ अच्छी नहीं चल रही है।
 
वहीं, फाइजर की वैक्सीन अधिकृत करने के साथ ही शर्मा ने कहा कि फाइजर पहले को 12 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता के बारे में जानकारी देनी होगी। बता दें कि कनाडा में COVID-19 के 1,249,950 मामलों में से लगभग 20% मामले 19 वर्ष से कम उम्र के लोगों में दर्ज किए गए हैं। कनाडा में 24,396 मौतें भी दर्ज की गई हैं।
 
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि फर्माक्यूटिकल की दिग्गज कंपनी फाइजर अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रही है। यह भी बताया गया था कि सितंबर माह तक इसके लिए अनुमति को लेकर फाइजर US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशंस के पास अपील करेगा। इसके तहत 2-11 साल के बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जानी है। वहीं, अगले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को FDA की ओर से 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »