19 Apr 2024, 13:04:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने की चुनाव स्थगित करने की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 30 2021 11:59AM | Updated Date: Apr 30 2021 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रामल्लाह। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश में 22 मई को होने वाले विधायी चुनावों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। अब्बास ने कहा, ‘‘हमने चुनाव को तब तक स्थगित करने का फैसला किया है जब तक कि पूर्वी येरुशलम के फिलिस्तीनी लोगों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाती है।’’ राष्ट्रपति अब्बास ने वेस्ट बैंक शहर रामल्लाह में फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के नेतृत्व की बैठक के बाद आम चुनाव को स्थगित करने के बारे में बताया।
 
उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए काम करेंगे, जो कि अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों का पालन करे। उन्होंने कहा कि हमने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय विशेषकर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, रूस और चीन से आग्रह किया कि वे पूर्वी येरुशलम में फिलिस्तीनियों को चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने के लिए इजरायल पर दबाव डाले। ये प्रक्रिया 1993 के ओस्लो समझौते जैसे पीए और इजरायल के बीच पिछले समझौतों के अनुरूप कराए। पीएलओ के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान अब्बास ने पुन: पुष्टि की कि पूर्वी यरुशलम के बिना कोई चुनाव नहीं हो सकता।
 
उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार ने पूर्वी येरुशलम पर कब्जे वाले फिलिस्तीनी चुनावों को रोका है। उन्होंने इजÞराइल के चुनाव कराने से इन्कार के बाद इस विषय में एक उचित निर्णय लेने के लिए बैठक बुलाई थी। राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि पूर्वी येरुशलम में फिलीस्तीनी लोगों को चुनाव में वोट देने का अधिकार है। गौरतलब है कि अब्बास ने जनवरी में 2021 के आम चुनावों की घोषणा की जिसमें 22 मई को विधायी चुनाव, 31 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव और 31 अगस्त को फिलीस्तीन नेशनल काउंसिल के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय चुनाव भी शामिल होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »