28 Mar 2024, 23:31:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बाइडेन के सीढि़यों से गिरने की खबर को मीडिया के छिपाने पर डोनाल्‍ड ट्रंप भड़के

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2021 5:04PM | Updated Date: Mar 23 2021 5:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस वक्त एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, शुक्रवार की दोपहर विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए वह तीन बार गिरे। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। तीन बार गिरने के बावजूद वह खुद को संभालते हुए विमान में पहुंचे और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसके लिए हवा को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के विमान के सीढि़यों से तीन बार गिरने की घटना के कथित रूप से मीडिया में नहीं दिखाए जाने पर पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भड़क गए हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी मीडिया ने बाइडेन के बार-बार एयरफोर्स वन की सीढि़यों से गिरने की घटना को अनदेखा किया। साथ ही यह भी नहीं दिखाया कि उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस जल्‍द ही राष्‍ट्रपति के कार्यालय पर कब्‍जा कर सकती हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने न्‍यूजमैक्‍स को दिए साक्षात्‍कार में कहा, 'बाइडेन का अचानक गिरना भयानक था। यह एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ और ज्‍यादातर लाइव स्‍ट्रीम मीडिया में नहीं दिखाया गया।' उन्‍होंने कहा, 'यह भयानक था और पूरा मामला तो अविश्‍वस‍नीय था। प्रेस की स्‍वतंत्रता बची हुई नहीं है।' शुक्रवार दोपहर में अमेरिका के ज्‍यादातर बड़े मीडिया संगठनों की वेबसाइट पर यह खबर नहीं थी।
 
इस घटना के बाद कभी अपने पूर्ववर्ती राष्‍ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर सवाल उठाने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति अब खुद ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। 78 साल के बाइडेन शुक्रवार को अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन की सीढ़‍ियों पर तीन बार गिर गए। बाइडेन ऐसे समय पर सीढि़यों से गिरे जब उन्‍होंने एक दिन पहले ही उपराष्‍ट्रपति कमला हैर‍िस को 'राष्‍ट्रपति' बता दिया था। इस बीच राष्‍ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने इस पूरे मामले में सफाई दी है और आरोप लगाया है कि हवा की वजह से बाइडेन सीढि़यों से गिरे थे। उसने कहा कि राष्‍ट्रपति '100 फीसदी ठीक हैं।' बाइडेन जाइंट बेस एंड्रूज पर एयर फोर्स वन पर सवार हो रहे थे। इसी दौरान वह 3 बार सीढि़यों से गिर गए। इस चौंका देने वाली घटना पर वाइट हाउस की डेप्‍युटी प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन ने तेज हवा को इस हादसे के पीछे वजह बताया। कैरीन ने बताया कि बाहर काफी तेज हवा थी, संभवत: इसी वजह से पैर फिसला होगा। बाइडेन 100 फीसदी बिल्कुल ठीक हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »