19 Apr 2024, 11:05:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार चीन में जासूसी के संदेह में गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 8 2021 4:06PM | Updated Date: Feb 8 2021 4:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। चीन के अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में हिरासत में ली गयी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई को जासूसी के संदेह में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई विदेश एवं व्यापार मामलों के विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार को जानकारी दी गयी है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक चेंग लेई को चीन में हिरासत में लिये जाने के छह माह बाद औपचारिक रूप से पांच फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। चीनी अधिकारियों ने बताया है कि चेंग को अवैध रूप से देश की खुफिया जानकारी की विदेशों में पहुंचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
 
चेंग ने कथित तौर पर 2012 से चीन के अंग्रेजी भाषा के चैनल सीजीटीएन में एक बिजनेस न्यूज एंकर के रूप में काम किया और बीजिंग में ऑस्ट्रेलियाई प्रवासी समुदाय में सक्रिय रहीं। ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच एक वाणिज्य दूतावास संबंधी एक समझौते के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक हिरासत के दौरान छह बार उनसे मिले। हाल ही में 27 जनवरी को उनकी चेंग से आखिरी मुलाकात हुई। दो प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस प्रसारणकर्ता एबीसी और अखबार ऑस्ट्रेलियन फायनेंशियल रिव्यू ने अधिकारियों से पूछताछ के बाद हाल के हफ्तों में चीन से अपने संवाददाताओं को वापस बुला लिया है। इस वजह से दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है कि चीन में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कोई प्रतिनिधि नहीं है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »