28 Mar 2024, 16:50:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के लिए परस्पर सहयोग बढायेंगे भारत और श्रीलंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2020 12:26AM | Updated Date: Sep 27 2020 12:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  भारत और श्रीलंका ने समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और क्षेत्रीय मादक पदार्थ तस्करी से निपटने तथा सुरक्षाकर्मियों  के प्रशिक्षण में परस्पर सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे ने आज वर्चुअल द्विपक्षीय शिक्षर सम्मेलन में द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ कोविड 19 की चुनौती से संबंधित चुनौती के आर्थिक आयामों पर चर्चा की।
 
मोदी ने श्रीलंका की नयी सरकार से तमिलों की समानता, न्याय, शांति और सम्मान से जीने की आकांक्षाओं को संवैधानिक प्रावधानों के तहत पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रीलंका के संविधान में 13 वें संशोधन का क्रियान्वयन शांति और सुलह की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए महत्वपूर्ण है। राजपक्षे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जो बहुमत मिला है उससे मिले अवसर का फायदा उठाकर वह भारत और श्रीलंका के संबंधों को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।
 
दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश तथा आर्थिक गतिविधियों से संबंधित उद्यमों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए गहरे तालमेल की जरूरत पर बल दिया। मोदी ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंका द्वारा कुछ उत्पादों के आयात पर लगायी गयी अस्थायी पाबंदी में जल्द ही ढील दी जायेगी। वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »