19 Apr 2024, 15:23:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2020 12:05PM | Updated Date: Aug 25 2020 12:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैड्रिड। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले सात दिनों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 40,427 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर 4,05,436 हो गयी है।  इससे पहले 21 अगस्त को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,86,054 थी।  स्पेन के 17 स्वायत्तत क्षेत्रों में राजधानी मैड्रिड सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
 
कैटालोनिया और बास्कयू क्षेत्र में हालात खराब हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मैड्रिड की स्थानीय सरकार ने सोमवार को लोगों से गैर-आवश्यक सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से बचने की सलाह दी है। कैटालोनिया में 10 अथवा उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई गयी है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन समन्वयक केन्द्र के निदेशक फर्नान्डो सिमोन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान स्पेन में कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना के 5484 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 658 का गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में इस महामारी के कारण अब तक 28,872 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »