19 Apr 2024, 19:50:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यह चुनाव करेगा अमेरिका के भविष्य का निर्णय : जोई बाइडन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2020 6:00PM | Updated Date: Aug 21 2020 6:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के दो बार पूर्व उपराष्ट्रपति पद पर रहे जोई बाइडन ने गुरुवार को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ज़िम्मेदारी लेते समय बड़े भरोसे के साथ कहा कि अब अंधेरा छँट चुका है, रोशनी की किरणें दिखाई पड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें देशभर से प्रतिक्षण संदेश मिल रहे है कि यह कोई साधारण पार्टी का चुनाव नहीं है।
 
यह जन आंदोलन है, अमेरिका के भविष्य का आंदोलन है। इस समय देश जिस मोड़ पर खड़ा है, चारों ओर कुहासा छाया हुआ है। कोविड से आए दिन लोग मर रहे हैं, नस्लीय समस्याएँ मुँह बाए खड़ी है, रोज़गार जा रहे हैं, इकॉनमी रसातल की ओर जा रही है, पर्यावरण संतुलन ख़तरे में है और मानवीय अधिकारों पर सीधे चोट लग रही है। यह ऐसी स्थिति है कि इस बार मतपत्र पर अमेरिका का भविष्य लिखा होगा। उन्होंने विनम्रता के साथ अपील की कि वे तथ्यों के आधार पर निर्णय लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। 
 
डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के चौथे और अंतिम दिन 77 वर्षीय जोई बाइडन ने कहा कि चुनाव आते और जाते हैं, लेकिन यह चुनाव अमेरिका के इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है, जब देश की जनता को अमेरिका, अपने समाज और अपने ख़ुद के भविष्य के बारे में निर्णय करना है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प को चार सालों के लिए फिर से व्हाइट हाउस में सत्तानशी करने का अर्थ देश को गर्त में डुबोना होगा, संकटों को निमंत्रित करना होगा।
 
उनका कहना था कि प्रेज़िडेंट बराक ओबामा ने सत्ता सौंपते समय विरासत में एक गौरवशाली डेमोक्रेसी और सुदृढ़ इकानमी दी थी, लेकिन ट्रम्प चार सालों में दशकों से इस देश की गौरव शाली डेमोक्रेसी को संरक्षित करने में विफल रहे हैं, मध्य वर्गीय परिवारों को बचाने में व्हाइट हाउस का कोई योगदान नहीं रहा है, आम लोगों के रोज़गार के साथ साथ उनके वैभव को आघात लगा है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »