19 Apr 2024, 13:11:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

जहां से फैला कोरोना वायरस वहां पूल पार्टी एंजॉय कर रहे हैं हज़ारों लोग, देखें वीडियो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 19 2020 12:16AM | Updated Date: Aug 19 2020 12:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन के वुहान में सैकड़ों लोग पूल पार्टी के लिए जमा हुए। तस्वीरों में दिखाई देता है कि पार्टी के दौरान लोग न तो मास्क पहने हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। वुहान ही वह जगह है जहां से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल गया। ब्रिटिश अखबार द सन ने वुहान में सैकड़ों लोगों के पार्टी करने की तस्वीरों को ‘परेशान करने वाला’ बताया है। 

दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस से रोज कई हज़ार लोगों की मौतें हो रही हैं। वहीं वुहान से आई तस्वीरों में दिखता है लोग पार्टी के लिए एक वाटर पार्क में जमा हैं, पार्टी में काफी ज्यादा भीड़ जमा है। ये पार्टी शनिवार यानी 15 अगस्त को आयोजित हुई थी। वुहान की तस्वीरों ने दुनिया को हैरान कर दिया है। क्योंकि देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल में मौजूद हजारों लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मस्ती कर रहे हैं। ठीक कोरोना से पहले वाले टाइम की तरह। जबकि दुनिया के बहुत से मुल्क अब भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक वुहान के माया बीच वाटर पार्क में पार्टी हुई थी। जहां एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना काल में भी हजारों की तदाद में लोग स्विमसूट, लाइफ जैकेट्स और चश्मों में नज़र आए। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क गायब थे। 

ऐसा लगता है पार्टी करने वाले लोग भूल चुके हैं महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है। उन्हें इस बात का भी डर नहीं है कि भीड़ की वजह से कोरोना वायरस फैल सकता है। कोरोना फैलने के बाद चीन के हुबेई प्रांत में 23 जनवरी को कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इसके बाद वुहान की करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों की आबादी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन वुहान में लॉकडाउन करने और तमाम तरह के परिवहन पर रोक लगाने के बावजूद कोरोना वायरस यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों में फैल गया। चीन ने 8 अप्रैल को वुहान के लॉकडाउन में छूट दी थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से वुहान में करीब 3 हज़ार लोगों की मौतें हुईं। हालांकि, ब्रिटिश मीडिया की कई रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से आकलन किया गया है कि वुहान में असल मौतों की संख्या 42 हज़ार तक हो सकती हैं। वहीं जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना संक्रमण के 2 करोड़ 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस अबतक 7 लाख 72 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »