19 Apr 2024, 15:05:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बांग्‍लादेश में एक दिन में 53 कोरोना मरीजों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2020 5:54PM | Updated Date: Jun 16 2020 5:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 53 मरीजों की मौत होने के साथ ही देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1262 हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 3862 नये मामले दर्ज किये, अब संक्रमितों की  संख्या 94481 हो गई है। बीमार 2237 लोगों के स्वस्थ होने की घोषणा के बाद अब तक कुल 36264 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
 
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) निदेशालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी निर्देशों का ठीक से पालन कराने के लिए देश के ‘रेड जोन’ में सेना गश्त कर रही है। इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए गठित राष्ट्रीय तकनीकी समिति की सिफारिशों के अनुसार वायरस ‘रेड जोनों’ की सूची को अंतिम रूप दिया।
 
राजधानी में 45, बंदरगाह शहर चटोग्राम में 11, पूरे गाजीपुर जिले और नारायणगंज और नरसिंग्‍डी के कुछ क्षेत्रों को ‘रेड जोनों’ के रुप में चिन्हित किया गया है। बांग्‍लादेश में कोविड-19 महामारी का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। जबकि उसके दस दिन बाद पहली मौत हुई थी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »