16 Apr 2024, 18:59:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अल कायदा के खिलाफ तालिबान अपना रुख स्पष्ट करे: अमेरिकी जनरल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2020 7:58PM | Updated Date: Jun 11 2020 7:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काबुल। अमरिकी सेंट्रल कमांड के शीर्ष जनरल केनेथ एफ मैकेंजी ने कहा है कि जब तक कि तालिबान यह स्पष्ट नहीं करता है कि वे अब अल-कायदा लड़ाकों का समर्थन नहीं करता तब तक वह 2021 के मध्य तक अफगानिस्तान से पूरी तरह से अमेरिकी टुकड़ी की वापसी की सिफारिश नहीं करेंगे। कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच इस वर्ष 29 फरवरी को हुए शांति समझौते के तहत जुलाई तक अमेरिका अपनी सैन्य शक्ति को लगभग 8,600 तक कम करना है।
 
अमेरिकी सेना का स्वतंत्र समाचार स्रोत ‘स्टार्स एंड स्ट्राइप्स’ ने जनरल मैकेंजी के हवाले से कहा कि अमेरिका के लिए मुख्य खतरा तालिबान नहीं हैं बल्कि वे सेनाएँ हैं जिन्हें वे अफगानिस्तान से संचालित करने की अनुमति देते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि तालिबान को फरवरी के समझौते में उन शर्तों को पूरा करना बाकी है जिनमें आतंकवादी समूहों पर नकेल कसना शामिल है।
 
जनरल मैकेंजी ने कहा कि अगर इस्लामवादी मिलिशिया ऐसा करना चाहते हैं तो मई 2021 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी की सिफारिश करना आरामदायक होगा। जनरल मैकेंजी की टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में है जिसमें दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांग की है कि पेंटागन तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों से पहले अफगानिस्तान से पूर्ण सैन्य वापसी की योजना को अंतिम रूप दे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »