28 Mar 2024, 20:33:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

चीन से बाहर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 694

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2020 1:18AM | Updated Date: Feb 18 2020 1:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने सोमवार को कहा कि चीन से बाहर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गयी है जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले डब्लूएचओ ने कहा था कि कोरोना वायरस-2019 (कोविड-10) से चीन से बाहर 25 देशों में कुल 683 मामले सामने आये थे जिसमें तीन मौते शामिल हैं। घेब्रेयेसुस ने कहा, ‘‘जेनेवा में आज सुबह छह बजे के करीब चीन में कोविड-19 के करीब 70635 मामले डब्लूएचओ के सामने आये जिसमें 1722 मौतें शामिल हैं। अबतक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 94 प्रतिशत मामले चीन के हुबेई प्रांत के हैं।
 
पिछले 24 घंटों में चीन में कोरोना वायरस के 2051 नये मामले दर्ज किये हैं जिसमें चिकित्सकीय और प्रयोगशाला की पुष्टि शामिल है। चीन के बाहर डब्लूएचओ ने 25 देशों में कुल 694 मामले दर्ज किये हैं जिसमें तीन मौतें शामिल हैं।’’  महानिदेशक ने कहा कि जिस तरह से चीन डब्लूएचओ को स्थिति के बारे में लगातार अवगत करा रहा है उससे यह और स्पष्ट होते जा रहा है कि यह वायरस किस तरह फैलेगा। घेब्रेयेसुस ने कहा, ‘‘आंकड़ों में नये मामलों में गिरावट भी देखी गयी है। रुझानों की बहुत ही सतर्कतापूर्ण व्याख्या करनी होगी। नयी जनसंख्या बढ़ने से रुझान बदल सकते हैं। यह कहना अभी जल्दीबाजी होगी कि इस तरह की गिरावट बरकरार रहेगी। अभी हर स्थिति सामने है। ’’  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »