29 Mar 2024, 04:21:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

यूपी सातवें चरण में 57.53 फीसदी मतदान, 10 मार्च को परिणाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2022 12:17PM | Updated Date: Mar 8 2022 12:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को करीब 57.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना दस मार्च को होगी और संभवत: उसी दिन सभी 403 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ जायेंगे। चुनाव आयोग ने देर रात मतदान प्रतिशत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया था मगर चुनाव आयोग केे मोबाइल एप वोटर टर्नआउट से रात साढ़े दस बजे तक अनुमानित 57.53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ने का अनुमान है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.56 फीसदी मतदान हुआ था। सात चरणों में संपन्न मौजूदा चुनाव के हर चरण में 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है।
 
वोटर टर्नआउट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चंदौली में सर्वाधिक 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 55.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके अलावा गाजीपुर में 56.54 फीसदी लोग वोट डालने के लिये मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। वहीं, वाराणसी में 58.80 प्रतिशत, जौनपुर जिले में 56.45 प्रतिशत, मऊ में 57.02 प्रतिशत, सोनभद्र में 60.74 प्रतिशत, मिर्जापुर में 58.89 प्रतिशत और भदोही में 56.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाताओं ने 75 महिला प्रत्याशियों समेत 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »