29 Mar 2024, 14:05:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कैब ड्राइवर की धुनाई करने वाली लड़की आई सामने और दी यह सफाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2021 3:33PM | Updated Date: Aug 5 2021 3:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में कैब ड्राइवर की जमकर धुनाई करने वाली आरोपी लड़की ने सफाई दी और कहा- अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा था। मुझे ब्रेन की प्रॉब्लम है। मेरा मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर दबंगई दिखाने वाली लड़की, जिसने लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने कैब ड्राइवर की जमकर धुनाई की थी और उसपर FIR की दर्ज हुई। FIR के बाद अब आरोपी लड़की का पिटाई को लेकर इमोशनल कार्ड सामने आया है, जिसमें उसने यह सफाई दी है।
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई करने वाली आरोपी लड़की सामने आई और इस दौरान उसने सफाई देते हुए कहा- अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा था। मुझे ब्रेन की प्रॉब्लम है। हार्ट और किडनी की भी प्रॉब्लम है। बताया जा रहा है कि, यह आरोपी लड़की लखनऊ की रहने वाली है और इसका नाम प्रियदर्शनी नारायण यादव है।
 
प्रियदर्शनी नारायण यादव ने बताया कि, 'उसका मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है और उसे हर रोज वॉक करनी पड़ती है। 30 जुलाई की रात भी वो वॉक पर निकली थी और चौराहे पर कैब ड्राइवर ने सिग्नल तोड़कर गाड़ी आगे बढ़ा दी, जो मेरे पैर से छू गई।' प्रियदर्शनी ने आरोप लगाया कि, 'कैब ड्राइवर मोबाइल चलाते हुए ड्राइव कर रहा था, इस पर गुस्सा आ गया और उसे नीचे उतारकर पीट दिया।'
 
इसके अलावा प्रियदर्शिनी यादव ने इंस्टाग्राम पर भी सफाई देते हुए यह लिखा- स्मोक एंड ड्राइव। सब मुझे ब्लेम कर रहे हैं कि, मैंने उसे क्यों मारा, लेकिन कोई भी मेरी स्टोरी नहीं जानना चाहता है। जब सिग्नल रेड था, मैं रोड को लगभग क्रॉस कर चुकी थी। तभी गंजेड़ी ड्राइवर ने मुझे अपनी टक्कर मार दी, भगवान की कृपा से मैं बच गई। वह अपनी गलती नहीं मान रहा था और बहस कर रहा था, इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा। अगर किसी को लगता है कि, मैंने कानून को अपने हाथ में लिया तो इसके लिए मैं माफी मांगती हूं, लेकिन चुप रहने की बजाय मैं इन एंटी सोशल एलिमेंट्स को जवाब देना ज्यादा बेहतर मानती हूं। संघी और भक्त मुझे फेक फेमनिस्ट बता रहे हैं, यह कम से कम मरने और कैंडल मार्च निकलवाने से तो बढ़िया ही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »