20 Apr 2024, 07:32:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

यूपी में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज - 3 लाख से ज्‍यादा हुए ठीक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2020 7:28PM | Updated Date: Sep 23 2020 7:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार में तेजी बनी हुई है और बुधवार को यह संख्या तीन लाख के आंकड़े को पार कर गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज शाम तीन बजे तक संक्रमण के कुल तीन लाख 69 हजार 686 मामले सामने आये है जिनमें तीन लाख दो हजार 689 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 5299 की मौत हुयी है। राज्य में फिलहाल 61 हजार 698 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से करीब आधे मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सूबे में कल शाम तक 89 लाख 92 हजार 424 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है जिसमें पिछले 24 घंटों में एक लाख 65 हजार 565 सैंपल्स की जांच शामिल है।
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5234 मरीज मिले है जबकि 6506 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुये है वहीं 87 मरीजों की मौत हुयी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में कोरोना के 825 नये मामले सामने आये है हालांकि 956 मरीज स्वस्थ भी हुये है जबकि 11 की मौत हुयी है। जिले में आज तक 630 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी है। जिले में 9610 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
 
इस अवधि में कानपुर में 274 नये मरीज सामने आये जबकि 12 की मौत हो गयी। यहां 616 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है जबकि 4258 का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा प्रयागराज में 292,वाराणसी में 266, गाजियाबाद में 205,गोरखपुर में 179,मेरठ में 175,नोएडा में 152,लखीमपुर खीरी में 152,मुरादाबाद में 137,अलीगढ़ में 135,बरेली में 131, आगरा में 104 और झांसी में 94 नये मरीज प्रकाश में आये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »