28 Mar 2024, 21:26:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना संक्रमण का नया रिकार्ड, लखनऊ में 831, यूपी में 5130

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2020 12:10AM | Updated Date: Aug 12 2020 12:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिये टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के साथ नये मामलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के रिकार्ड 831 मामले पाये गये वहीं उत्तर प्रदेश में यह संख्या 5130 रही जो अब तक एक दिन में मिले मरीजों में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 5130 नये मामले पाये गये वहीं बीमारी को हराने वालों की संख्या 3870 रही। इस दौरान 59 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 2176 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। 

राज्य में अब तक मिले कुल मरीजों में 80 हजार 589 स्वस्थ हो चुके है वहीं 48 हजार 998 का इलाज जारी है जिनमें होम आइसोलेशन में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 20,818 है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है जहां 6743 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि 7317 मरीज कोरोना को हराने में सफल हुये है वहीं 161 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जिले में 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुयी है जो अब तक का सर्वाधिक है। 

लखनऊ के अलावा कानपुर में पिछले 24 घंटे में 248, प्रयागराज में 252, बस्ती में 227, गोरखपुर में 201, बरेली में 198, वाराणसी में 169, बलिया में 150, बाराबंकी में 116 ,देवरिया में 101, गाजियाबाद में 101, सहारनपुर में 99, कुशीनगर में 99, सिद्धार्थनगर में 92,सुल्तानपुर में 92, आजमगढ़ में 90,नोएडा में 89, शाहजहांपुर में 83,पीलीभीत में 81 और झांसी में 80 मरीज कोरोना से ग्रसित पाये गये हैं। इस अवधि में लखनऊ में जहां 413 मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पायी। 

कानपुर में 289, जौनपुर में 254, बलिया में 214, प्रयागराज में 210, नोएडा में 160, वाराणसी में 173, आजमगढ में 125, मुरादाबाद में 123 और बरेली में 103 मरीज स्वस्थ हुये। कोरोना के कारण होने वाली मौतों में कानपुर अव्वल है जहां अब तक 278 मरीज अपनी जान गंवा चुके है वही मेरठ में 119,वाराणसी में 107, आगरा में 101, प्रयागराज में 85, झांसी में 83, बरेली में 83, गोरखपुर में 72, गाजियाबाद में 65 और मुरादाबाद में 68 मरीजों को मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छह जिलों में 11 नोडल अफसरों की नियुक्ति की गयी है। योगी ने कहा कि संक्रमण को देखते हुये पिछले 15 दिनो से हर रोज करीब एक लाख टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे है जो देश में सर्वाधिक है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »