29 Mar 2024, 02:22:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

औरैया में हाइवे पर बसों में तोड़फोड़, 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2020 12:23AM | Updated Date: Aug 4 2020 12:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र में हादसे में एक युवक की मौत के हाइवे पर जाम लगाने और रोडवेज बसों समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में 23 नामजद समेत कुल 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।       पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की        रात करीब 12 बजे अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अमावता तिराहे के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हजरतपुर काजीपुर निवासी युवक होरीलाल की मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी थी।
 
इस मामले में कोतवाली के उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने जवर सिंह, सुनील कुमार, प्रेमपाल, सत्यपाल, ओम पूजन, गुड्डन सिंह, नरेश कुमार, रिंकू, विनय कुमार, लालू सिंह, महेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, कल्लू, शिव कुमार, महावीर सिंह, मान सिंह, टिंकुल, राधा सिंह, गणेश, छोटे व संतोष कुमार निवासीगण ग्राम हजरतपुर काजीपुर एवं कल्लू, जीतू निवासीगण गढ़े का पुरवा, थाना दिबियापुर के अलावा 20 - 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोरोना वायरस के चलते प्रतिबंध के बवजूद भीड़ एकत्रित कर हाईवे रोड जाम किये जाने और रोडवेज बसों समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। 
 
उन्होंने बताया कि जाँच कर रहे कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद ने अपनी जांँच आख्या में लिखा है कि अज्ञात वाहन से टक्कर लग जाने पर होरी लाल पुत्र राधा चरण निवासी ग्राम हजरतपुर काजीपुर की मृत्यु हो जाने पर उपरोक्त नामजद लोगों एवं अज्ञात लोगों ने उग्र होकर हाईवे रोड जाम कर दिया तथा भीड़ लगाकर कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए रोडवेज बसों व अन्य वाहनों को ईट-पत्थर और लाठी- डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया, इसके अलावा उन लोगों ने शव उठाने व पंचनामा की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »