23 Apr 2024, 14:20:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कानपुर में किया जाय सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू: मुख्यमंत्री योगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2020 12:13AM | Updated Date: Jul 14 2020 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के अन्य जिलों में भी इसे शीघ्र ही लागू किया जाए। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने सर्वाधिक  संक्रमण वाले जिलों में मेडिकल जांच के लिए मोबाइल टेसिं्टग वैन का उपयोग किये जाने के निर्देश दिये है।
 
उन्होंने कहा कि कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे शीघ्र ही लागू किया जाए। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वाराणसी, झांसी, कानपुर नगर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया तथा आजमगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के उपयोग को जीवनशैली का अंग बनाना होगा। इसके लिए लोगों को निरन्तर जागरूक करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि मास्क न पहनने पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाए।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को सर्वाधिक केजीएमयू द्वारा 4160 टेस्ट किये गये। आईएमएस बीएचयू वाराणसी में 1500, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ में 1679, एसजीपीजीआई लखनऊ में 2423, आरएमआरसी गोरखपुर में 1312, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 1285, एमएलबीएमसी, झांसी में 1523, एमएलएनएमसी प्रयागराज में 1253, आरएमएलआईएमएस लखनऊ में 2808, एसएनएमसी आगरा में 1478, जीएसवीएम कानपुर में 1692, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में 1476, एनआईबी नोएडा में 1020, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1162 टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 3697 एन्टीजन टेस्ट एवं 958 ट्रूनेट मशीनों से टेस्ट किये गये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »