20 Apr 2024, 04:43:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जालौन: तीन महिलाओं सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2020 7:29PM | Updated Date: Feb 16 2020 7:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के एट थानान्तर्गत शराब के नशे में इलाके के दंबंगों के दारोगा और सिपाही को बंधक बनाकर की गयी मारपीट के मामले में रविवार को तीन महिलाओं और आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एट थानार्न्तगत बिलाया गांव में कुछ शराबियों के द्वारा मचाये जा रहे उत्पात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एट थाना के दारोगा और सिपाही को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में तीन महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव में शराब के नशे में दबंगों द्वारा किये जा रहे उत्पात को बंद कराने  पहुंचे दारोगा और सिपाही के साथ शराबियों ने तो मारपीट की है साथ ही वहां मौजूद महिलाओं ने भी अभद्रता की।

थाना  ऐट दरोगा रामसनेही बर्मा एवं हमराही सिपाही देवदत्त की शिकायत पर बाला प्रसाद पुत्र हल्कू ,सोबरन पुत्र बाला प्रसाद, राजू पुत्र बाला प्रसाद, आनंद पुत्र बाला प्रसाद, संजय पुत्र बाला प्रसाद, दीपू पुत्र बाला प्रसाद, कल्लू पुत्र फूल सिंह, राघवेंद्र पुत्र फूल सिंह के साथ साथ उषा देवी पत्नी संजय, जयमाला पत्नी दीपू और आशा पत्नी आनंद के खिलाफ नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 148 149 332 506 307 342 में अभियोग दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार ने यह भी बताया कानून व्यवस्था खराब ना हो इसलिए गांव में भारी संख्या में  पुलिस बल तैनात कर दिया गया है साथ ही भागने में सफल रहे आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है शीघ्र ही अज्ञात सहित सभी नामजद आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »