28 Mar 2024, 16:43:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट : आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2020 12:18PM | Updated Date: Aug 28 2020 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयॉर्क। सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के जैन लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया। यह इस सीजन में जोकोविक की 21वीं जीत है। वे अब तक एक मैच भी नहीं हारे हैं। जोकोविचका सेमीफाइनल में मुकाबला डिफेंडिंग चैंपिपयन डेनिल मेदवेदव को हराने वाले रॉबर्टो अगुत से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफनोस सितसिपास का मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। जोकोविक के पास सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का मौका है। जोकोविक और अगुत के बीच एटीपी टूर्नामेंट में अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 8 में जोकोविक, तो तीन में अगुत जीते हैं। हालांकि, एगुट के खिलाफ हार्ड कोर्ट पर हुए पिछले तीनों मैच जोकोविक हारे हैं।
 
फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
जोकोविचआठवीं बार इस एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने जिम्मी कॉनर्स, स्टीफन एडबर्ग, रोजर फेडरर और बिल टालबर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह सभी खिलाड़ी भी 8 बार इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेले हैं।
 
नडाल के 35 मास्टर्स खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका
वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविचके पास दूसरी बार वेस्टर्न ओपन का खिताब जीतने का मौका है। उन्होंने 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था। तब जोकोविच ने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। 33 साल के जोकोविचअगर दूसरी बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब जीत लेते हैं, तो स्पेन के राफेल नडाल के 35 मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »