29 Mar 2024, 02:34:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ओसाका नस्लीय अन्याय के विरोध में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के सेमीफाइनल से हटीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 4:42PM | Updated Date: Aug 27 2020 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयार्क। पूर्व नंबर एक जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिका में नस्लीय अन्याय के खिलाफ वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के कुछ देर बाद ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में गत रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक को गोली मार दी थी। नेशनल  बॉस्केटबॉल एसोसिएशन और मेजर बेसबाल लीग के खिलाड़ियों ने इस घटना का विरोध किया है। 22 वर्षीय जापानी टेनिस खिलाड़ी ओसाका भी इस विरोध में शामिल हो गई हैं।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक एथलीट से पहले मैं एक अश्वेत महिला हूं। आयोजकों ने इस घटना के विरोध में गुरुवार तक के लिए खेल स्थगित कर दिया था और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ओसाका अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक अश्वेत महिला होने के नाते मुझे लगता है कि मुझे टेनिस खेलते हुए देखे जाने के बजाय ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
 
इससे पहले ओसाका ने 12वें नंबर की एनेट कोंटावेट को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका मुकाबला था। एलिस मर्टेन्स से होना था जिन्होंने क्वालीफायर जेसिका पेगुला को 6-1 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी। ओसाका ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि मेरे नहीं खेलने से ऐसा कुछ बुरा होने वाला है, लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते अगर बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »