24 Apr 2024, 05:03:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Share Market: तेगा इंडस्‍ट्रीज के शेयर्स 66% के उछाल के साथ हुए लिस्‍ट, निवेशक हुए मालामाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2021 11:45AM | Updated Date: Dec 13 2021 11:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बाजार में तेजी के बीच तेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज स्टॉक एक्सचेंजों में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयरों ने आईपीओ मूल्य 453 रुपये प्रति शेयर से ऊपर 753 रुपये प्रति शेयर यानी कि 66.23 फीसद से ऊपर कारोबार करना शुरू किया। तेगा इंडस्ट्रीज के सार्वजनिक निर्गम को इस महीने की शुरुआत में निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। माइनिंग इंडस्‍ट्रीज में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण करने वाली कंपनी तेगा इंडस्‍ट्रीज के आइपीओ को इसके सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी के आइपीओ को सदस्यता के आखिरी 219 गुना से अधिक बोलियां प्राप्त हुई थीं। इस दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 666.19 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 215.45 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) से 29.44 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। कंपनी ने 8 दिसंबर को शेयर आवंटन की घोषणा की थी। तेगा इंडस्‍ट्रीज ने अपने इस आइपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस रेंज तय किया गया था। आपको बताते चलें कि, तेगा इंडस्‍ट्रीज ने 14 एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें 453 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 41,00,842 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए थे।
 
तेगा इंडस्ट्रीज के 619 करोड़ रुपये के आकार वाला आइपीओ एक दिसंबर को सबस्क्रिप्शन के लिए खुला था। इस आइपीओ में 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल थी। आपको बताते चलें कि, कंपनी का आइपीओ खुलने से पहले ही यह, अपने एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी। कंपनी ने अपने इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 443-453 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आज शेयर बाजार में दिखी रौनक, शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी रही तेजी, टाटा स्टील और रिलायंस के शेयर चढ़े। तेगा इंडस्ट्री के पास 55 से अधिक उत्पादों का पोर्टफोलियो है, जिनका उपयोग खनन और मिनरल प्रोसेसिंग, स्क्रीनिंग, और सामग्री प्रबंधन के विभिन्न चरणों में किया जाता है। यह कंपनी पॉलिमर आधारित मिल लाइनर्स की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक है और बड़ी एसएजी मिल और बॉल मिल दोनों में हाइब्रिड लाइनर प्रदान करने वाली एकमात्र कंपनी भी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »