19 Apr 2024, 16:59:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Stock Market: सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट, इन 11 शेयरों में ही दिखी तेजी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 10 2021 4:40PM | Updated Date: Dec 10 2021 4:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Sensex शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन गिरकर बंद हुआ। BSE का मेन इंडेक्‍स 58,696 अंक पर खुला था लेकिन शाम को यह पिछले बंद से गिरकर 58,786 पर बंद हुआ। AsianPaint, SBI समेत 11 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 इंडेक्‍स भी गिरकर 17511 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 157 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में दोपहर के सत्र में तेजी आई और अंत में यह 157.45 अंक यानि 0.27 प्रतिशत चढ़कर 58,807.13 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई सूचकांक निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 17,516.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स बुधवार को 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 293.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्‍स में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही उनमें बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एसबीआई शामिल थे। वहीं, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 
 
इससे पहले शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंक का उछाल आया। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 264.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत उछलकर 17,176.70 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »