24 Apr 2024, 22:57:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वैश्विक कारकों से तय होगी बाजार की चाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2021 5:19PM | Updated Date: Aug 1 2021 6:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वैश्विक दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह गिरावट रही और आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर मुख्यत: विदेशी कारकों और घरेलू स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम , कारों की बिक्री, सेवा पीएमआई और औद्पयागिक पीएमआई पर रहेगी। विदेशों में कोविड-19 के डेल्टा संस्करण के मामले बढ़ने से गत सप्ताह बाजार में चिंता रही। इस सप्ताह निवेशकों के सतर्कता बरतने की उम्मीद है। साथ ही घरेलू स्तर पर महामारी तथा टीकाकरण की प्रगति और आठ प्रमुख उद्योग क्षेत्र के आँकड़ों का असर भी बाजार पर दिखेगा।
 
घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स समीक्षाधीन अवधि में 399.96 अंक की साप्ताहिक गिरावट लेकर शुक्रवार को 52,586.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93 अंक लुढ़ककर सप्ताहांत पर 15,763.05 अंक पर बंद हुआ। दिग्मगज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी जबकि मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक बढ़त बनाने में सफल रहे।
 
सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 66.208 अंक बढ़कर 23,087.22 अंक पर और स्मॉलकैप 360.71 अंक बढ़कर 26,786.62 अंक पर रहा।  विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है क्योंकि घरेलू स्तर पर ऐसा कोई कारक नहीं दिख रहा है जो बाजार की चाल तय करने में मददगार हो। इस सप्ताह में कारों की बिक्री के साथ ही औद्योगिक पीएमआई और सेवा पीएमआई के आंकड़े भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »