25 Apr 2024, 15:09:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉकडाउन 4.0 पर निर्भर होगी अब शेयर बाजार की चाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2020 12:56PM | Updated Date: May 17 2020 12:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना के प्रकोप के चलते कमजोर विदेशी संकेतों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ, मगर इस सप्ताह बाजार की चाल लॉकडाउन 4.0 के रंग-रूप और सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख कंपनियों के पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों से तय होगी। वहीं, आत्मनिर्भर भारत अभियान के आहवान के साथ केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के तहत किए गए उपायों और आर्थिक सुधार के कार्यक्रमों पर इस सप्ताह बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। खासतौर से खनन से लेकर गनन तक का क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खोले जाने और रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी किए जाने पर निवेशकों की प्रतिक्रिया पर बाजार की नजर होगी।
 
कमजोर कारोबारी रूझान के चलते बीते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक-सेंसेक्स सप्ताहिक आधार पर 544.97 अंकों यानी 1.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,097.73 पर जबकि निफ्टी 114.05 अंकों यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 9136.85 पर बंद हुआ।
 
कोरोना के कहर के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की आशंका बनी हुई है, इसलिए घरेलू शेयर बाजार पर वैश्विक बाजार से मिलने वाले संकेतों का असर इस सप्ताह भी बना रहेगा, लेकिन घरेलू कारकों का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, जिससे उतार-चढ़ाव का दौर भी बना रह सकता है क्योंकि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस सप्ताह बाजार की चाल तय करने में लॉकडाउन में दी जाने वाली ढील की अहम भूमिका होगी इसलिए इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश की तरह सबकी नजर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नये रंग-रूप वाला होगा। लॉकडाउन 4.0 सोमवार से आरंभ होने वाला है। इसका संकेत प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अपने संबोधन में दे दिया था।
 
इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों बीते तिमाही यानी पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी जिनमें बजाज फाइनेंस, डॉ रेडीज लेबोरेटरीज, अल्ट्रा सीमेंट हिंदुस्तान जिंक आदि कंपनियां शामिल हैं। बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजे मंगलवार को जारी होंगे। वहीं, बजाज ऑटो और डॉ रेडीज लेबोरेटरीज, अल्ट्रा सीमेंट के वित्तीय नतीजे बुधवार को जारी होनेवाले हैं। हिंदुस्तान जिंक के वित्तीय नतीजे गुरूवार को आएंगे। इसके अलावाए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल, नये आर्थिक सुधारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रूझानों पर भी बाजार की नजर होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »