20 Apr 2024, 16:50:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर, इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2020 10:31AM | Updated Date: Apr 29 2020 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी उछाल देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ 32,311.04 अंक पर खुला है। यह सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर 0.83 फीसद या 265.26 अंक की बढ़त के साथ 32,379.78 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर 0.81 फीसद या 76 अंक की बढ़त के साथ 9,456.90 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर, 10 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता दिखा। इस समय निफ्टी-50 के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, एचसीएल, जी एंटरटेनमेंट और गेल कंपनी के शेयरों में देखी जा रही थी। इसके अलावा निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट बुधवार सुबह एक्सिस बैंक, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफ्राटेल कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रही थी।

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के अधिकतर शेयर बाजारों में बुधवार को बढ़त देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह जापान का सूचकांक निक्केई 0.06 फीसद या 12.03 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,771.19 पर ट्रेंड करता दिखा। हॉन्ग कॉन्ग का सूचकांक हेंगसेंग बुधवार सुबह 0.21 फीसद या 43 अंक की तेजी के साथ 24,619 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक S&P/ASX 200 0.95 फीसद या 50.50 अंक की तेजी के साथ 5,363.60 पर ट्रेंड करता दिखा। चीन के सूचकांक संघाई कंपोजिट सूचकांक की बात करें, तो यह बुधवार सुबह 0.46 फीसद या 13.06 अंक की तेजी के साथ 2,823.09 पर ट्रेंड करता दिखा। उधर इंडोनेशिया का IDX Composite बुधवार सुबह 0.36 फीसद या 17.95 अंक की बढ़त के साथ 4,546 पर ट्रेंड करता दिखा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »