29 Mar 2024, 15:03:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 41,000 के नीचे सेंसेक्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 1 2020 12:07PM | Updated Date: Feb 1 2020 12:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और Nifty 63 अंकों का नुकसान देखने को मिल रहा है। बजट की वजह से आज शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद मार्केट खुला हुआ है।  2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:05 बजे बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 76.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 40,646.82 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 11,962.10 के स्तर पर था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, आईओसी, बीपीसीएल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर बढ़त पर हैं। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया, जी लिमिटेड, यूपीएल और अडाणी पोर्ट्स लाल निशान पर हैं। 

बीएसई की सूचना के अनुसार, एक फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा। एनएसई का भी यह समय रहेगा। इस दौरान निवेशक सामान्य कारोबार कर सकेंगे। इस दिन वित्त मंत्री के बजट भाषण से बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »