29 Mar 2024, 12:22:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

MP सरकार की पहल, कोरोना के अलावा अन्य अनाथ बच्चों के लिए भी उठाया जाएगा कदम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2021 6:20PM | Updated Date: Jun 13 2021 6:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने एक और संवेदनशील निर्णय लिया है। प्रदेश में कोविड़ संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों के अलावे अन्य अनाथ बच्चों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अनाथ बच्चों के लिए हम लोग फैसला कर रहे है। CM मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के अलावा भी जो अनाथ बच्चे है उन्हे भी हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने आह्वान की कि इस संकट के घड़ी में सरकार समाज के साथ मिलकर ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा, आश्रय और आहार की व्यवस्था एवं जीवन यापन की संपूर्ण व्यवस्था करेगी।
 
MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए बहुत जल्द एक योजना सबके सामने राखी जाएगी। इस सन्दर्भ में कुछ जिलों ने बहुतअच्छी पहल दी है जैसे मंदसौर ने पैसा इक्कठा किया है। अगर जितना समाज का सहयोग मिलेगा ठीक है और उससे नही हुआ तो सरकार उसकी पूरी व्यवस्था को निश्चित तौर पर करेगी। उन्होंने कहा कि एक अगर पिता भी कमाऊ है और वो चला गया तो घर में कोई कमाने वाला नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत गंभीरता से विचार करके संवेदनशील फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदना से चलने वाली सरकार है और हम जनता के सेवक है लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »