19 Apr 2024, 15:45:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बजट घोषणा से किसान, कृषि एवं सहकारिता होगी मजबूत-आंजना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2021 5:22PM | Updated Date: Feb 24 2021 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजसथान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 अवधि के लिये विधान सभा में प्रस्तुत किया गया बजट किसानों, कृषि एवं सहकारिता के लिये बहु आयामी बजट है जो निश्चित तौर परकृषि एवंकिसानों के सर्वांगीण विकास में कारगर साबित होगा। आंजना ने आज कहा कि गहलोत ने वादे निभाते हुए 20 लाख 89 हजार किसानों के आठ हजार करोड़ रूपए से अधिक के ऋण माफ किए है। साथ ही गत सरकार के समय लंबित छह हजार करोड़ रूपए का भी भुगतान किया है और इस प्रकार कुल मिलाकर 14 हजार करोड़ रूपए की राशि के किसानों के ऋण माफ किए है।
 
इससे किसानों को लाभ मिला है तथा सहकारी बैंकों की स्थिति भी सुधरी है। उन्होंने कहा कि अब तक सहकारी बैंकों से करीब 13 लाख किसानों को पहली बार फसली ऋण देकर लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा आगामी वर्ष में 16 हजार करोड़ रूपए के ब्याज मुक्त फसली ऋण की घोषणा से किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही तीन लाख नए किसान को भी जोड़ने की घोषणा से सहकारिता के दायरे में और किसान शामिल होंगे। आंजना ने कहा कि बजट में 100 पैक्स एवं लेम्पस में प्रत्येक में 100 मीट्रिक टन क्षमता के 12 करोड़ रूपये से 100 गोदाम बनाने की घोषणा से भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने एवं उत्पादकों के हित में राजसमंद में नए दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के गठन की घोषणा से दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »