18 Apr 2024, 15:07:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर में कोरोना के 157 नए मामले, कुल संख्या 9414 तक पहुंची

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2020 11:28AM | Updated Date: Aug 14 2020 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 157 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 9414 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 6191 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये 3413 सैम्पलों में 157 संक्रमित पाये गये हैं।
 
अब तक कुल 168698 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं जिनमें 9414 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि कल एक की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 341 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 6191 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 2882 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5727 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »