29 Mar 2024, 20:17:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर में 'कोविड 19' के संक्रमित 3300 पार, 126 मौतें, 1673 स्वस्थ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2020 10:31AM | Updated Date: May 29 2020 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 84 नये मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 3344 तक जा पहुंची है। वहीं एक महिला और तीन पुरुषों समेत चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 126 हो गयी है। अब तक 1673 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने गुरुवार रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 1073 सैंपल जाँचे गये थे, जिसमें से 964 असंक्रमित और 84 संक्रमित पाये गये हैं। 583 नये सैंपल जांच के लिये प्राप्त किये गये हैं। सीएमएचओ ने बताया कि अब तक कुल 33477 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं, जिनमें से कुल संक्रमित 3344 पाये गये हैं। 

गुरुवार को एक 62 वर्षीय, 65 वर्षीय और 84 वर्षीय पुरुष तथा एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 126 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ गुरुवार को 118 रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 1673 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा 67 संदेहियों को संस्थागत क्वारेन्टाइन केन्द्रों से स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 2884 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »