25 Apr 2024, 00:18:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

देश को विकसित बनाने के लिए एमएसएमई सेक्टर का विकास जरूरी- मिश्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2020 9:13PM | Updated Date: Feb 27 2020 9:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश में एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों का विकास एवं उनकी समस्याएं दूर किया जाना जरूरी है। मिश्र आज यहां कॉनफेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘राजस्थान स्टेट एनुअल सैशन 2020, राजस्थान: ए लैण्ड ऑफ ऑपरचुनिटीज फोर एमएसएमई एण्ड इंडस्ट्री‘‘ विषयक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नीति निर्माण एवं कई प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं से इस  दिशा में काफी अच्छा काम कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि संविधान के मूल कर्तव्यों में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं ज्ञानार्जन का उल्लेख है, आज इसी की आवश्यकता है कि उद्योग वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं ज्ञानार्जन से नवाचारों को अपनाते हुए आगे बढें। बडे उद्योगों को चाहिए कि छोटे उद्योगों से छोटे-छोटे पुर्जे, सामान तैयार करवाएं क्योंकि दोनों प्रकार के उद्योग एक दूसरे पर आश्रित हैं। मिश्र ने कहा कि छोटे उद्योगों को पंजीकरण, ऋण प्राप्ति, वित्त, विपणन, बिक्री, एक्सपोर्ट, मार्केंिटग में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार ने उनकी कठिनाइयों को दूर करने का व्यापक प्रयास किया है लेकिन उद्योगों को भी केवल सरकार की योजनाओं के भरोसे न रहकर अपने आप में आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »