24 Apr 2024, 11:40:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मथुरा में शुरू हुई तालाब में गंगा और यमुना का पानी डालने की योजना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2020 5:41PM | Updated Date: Feb 22 2020 5:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई अनूठी योजना ’’जल मंदिर की छांव में, गंगा जमुना गांव में ’’ का जब मथुरा जिले के बल्देव ब्लाक के ग्राम हसनपुर में शुभारंभ हुआ तो ग्रामीण भाव विभोर हो गए। महाशिवरात्रि के दिन कल शुरू की गई इस योजना के अवसर पर प्रधान दीपचन्द्र ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि मोक्ष प्रदायिनी गंगा उनके दरवाजे पर इस प्रकार आ जाएगी।
 
उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि गांव में जिस तालाब में आज गंगाजल भरा गया है उसे स्वच्छ रखने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। मथुरा के गांव हसनपुर में इस योजना का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जो गांव गंग नहर के नजदीक आते हैं उनके तालाबों में गंगाजल तथा जो गांव यमुना के निकट आते हैं उनके तालाबों में  यमुना जल भरा जाएगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि जिन तालाबों की खुदाई बाकी है उनकी खुदाई कराकर उन्हें भी गंगा या यमुना के शुद्ध पानी से भरा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से तालाबों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की और कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस अभिनव योजना से जहां नहरों में जाड़े में बहने वाले पानी की बर्बादी को रोकने का प्रयास किया है । तालाबों और उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को जोड़ने का प्रयास किया है।
 
अमूमन जाड़े में सिंचाई के पानी की मांग कम हो जाती है। सरकार ने इसी बचे पानी से तालाबों को भरने एवं उनका जल स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह योजना शुरू की है। हसनपुर के  तालाब में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने शिवरात्रि पर जैसे ही गंगाजल तालाब में छोड़ा गांव का माहौल जश्न का सा बन गया तथा पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा जिले के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
    
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »