29 Mar 2024, 16:50:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

प्रकाश पर्व पर पंजाब को मिलेगा बिना सब्सिडी वाला 6,192 किलो लीटर केरोसिन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 10 2019 4:52PM | Updated Date: Oct 10 2019 4:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागम के अवसर पर पंजाब को बिना सब्सिडी वाला मिट्टी का तेल मिलेगा । यह जानकारी खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने आज यहां दी। उन्होंने उन्होंने बताया कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने साल 2019-20 में विशेष जरूरत के लिए गैर-सब्सिडी वाला मिट्टी का तेल अलॉट करने के लिए प्रदेश सरकार के आग्रह पर विचार किया गया और राज्य को इस साल 6,192 किलो लीटर बिना सब्सिडी वाला पी.डी.एस. मिट्टी का तेल अलॉट किया है। सिन्हा ने बताया कि प्रकाश पर्व पर साल भर चलने वाले समागमों को मनाने के लिए कई धार्मिक गतिविधियों जैसे कीर्तन, कथा, प्रभात फेरी, लंगर और शैक्षिक गतिविधियां जैसे सैमीनार, वर्कशॉप, लैक्चर आदि आयोजित किये जा रहे हैं।
 
ऐसी सभी गतिविधियों में संगत /आम लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिस कारण बड़े स्तर पर लंगर तैयार किया जाता है। इस लिए खाना पकाने के लिए और ज्‍यादा मात्रा में तेल की जÞरूरत है क्योंकि बड़े स्तर पर लकड़ी का प्रयोग करने से राज्य में प्रदूषण बढ़ेगा और साथ ही राज्य की हरियाली को नुकसान पहुँचेगा। इसलिए, संगत को श्री गुरु नानक देव  के 550वें प्रकाश पर्व के जश्न उचित ढंग और बड़े स्तर पर मनाने के लिए पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने विशेष जÞरूरत के लिए गैर-सब्सिडी वाला मिट्टी का तेल अलॉट किया है।
 
अमृतसर  636 किलो लीटर, बरनाला 96 किलो लीटर, बठिंडा 444 किलो लीटर, फरीदकोट 156 किलो लीटर, फतेहगढ़ साहिब 72 किलो लीटर, फाजिल्का 588 किलो लीटर, फिरोजपुर 480 किलो लीटर, गुरदासपुर 480 किलो लीटर, होशियारपुर 288 किलो लीटर, जालंधर 252 किलो लीटर, कपूरथला 240 किलो लीटर, लुधियाना 180 किलो लीटर, मानसा 204 किलो लीटर, मोगा 180 किलो लीटर, पठानकोट 216 किलो लीटर, पटियाला 228 किलो लीटर, रूपनगर 96 किलो लीटर, संगरूर 300 किलो लीटर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर, शहीद भगत सिंह नगर, श्री मुक्तसर साहब और तरनतारन के लिये क्रमश: 72, 48, 360 और 576 किलो लीटर मिट्टी का तेल अलॉट किया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »