24 Apr 2024, 14:28:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन हो - खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2021 6:53PM | Updated Date: Apr 23 2021 6:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुरैना। मध्यप्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोरोना कफ्यू पर कोई समझौता नहीं होगा। कुशवाह ने जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में कहा कि 30 अप्रैल तक कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिये जिला प्रशासन सख्ती बरतें। । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, गूगल मीट के माध्यम से मुरैना विधायक राकेश मावई, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
 
कुशवाह ने कहा है कि कोरोनो कर्फ्यू के अलावा जनता के हित में हमें और भी कड़े कदम उठाना पड़े, हम उठायेंगे, किन्तु जनता हमारे के लिये सिरोधार है। आज की  बैठक में सभी के सुझाव से यह निकलकर आया है कि लोंगो का जीवन बचाने के लिये हमें उचित कदम उठाने होंगे। अधिकतर लोंगो को होम क्वारंटाइन करें, क्योंकि घर जैसा वातावरण, घर जैसा भोजन, घर से बाहर उपलब्ध नहीं हो सकता। कोरोना कर्फ्यू में जनता व जनप्रतिनिधियों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रशासन भी पूरे तन-मन से लगा हुआ है, हमें शादी-विवाह को भी सीमित मात्रा में कर देना चाहिये, जान है तो जहान है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर के मदद की जो भी आवश्यकता होगी, उसे मैं पूरा करूंगा, जनता हमारी सलामत रहे। हमारी कोशिश रहे कि हम बहुत आवश्यकता हो तभी घर से निकलें। इतने संसोधन नहीं जुटा सकते कि सभी व्यक्तियों को मेन्टीनेटर ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति हो सके। प्रदेश सरकार पूरे प्रत्यन्न कर रही है कि अधिक से अधिक बैडो की क्षमता की जाये, अधिक से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाये, अधिक से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाये और अधिक से अधिक आवश्यकता अनुसार मेडीसन भी पहुंचाये जाये। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »