19 Mar 2024, 09:34:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एनरिका-लेक्सी मामला : सुनवाई एक सप्ताह के लिए टली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2021 6:35PM | Updated Date: Apr 19 2021 6:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने इतालवी एनरिका-लेक्सी मामले की सुनवाई सोमवार को एक सप्ताह के लिए टाल दी। केंद्र सरकार ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ को अवगत कराया कि इटली सरकार ने बतौर मुआवजा 10 करोड रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया है। यह मामला भारतीय जल क्षेत्र में केरल के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिकों के खिलाफ जारी आपराधिक मुकदमों को बंद करने से जुड़ा है।

आज मामले की सुनवाई जैसे ही शुरू हुई न्यायमूर्ति बोबडे ने पूछा कि मुआवजे की राशि कहां है? इस पर केंद्र सरकार की ओर से पेश हो रहे एक वकील ने कहा कि अभी तक इटली सरकार से मुआवजे की राशि नहीं मिली है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दूसरे मामले में पेश हो रहे हैं, इसलिए सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित की जाये। इस अनुरोध को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि गत नौ अप्रैल को शीर्ष अदालत ने इटली सरकार को मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था, ताकि दोनों आरोपी नौसैनिकों के खिलाफ जारी आपराधिक मुकदमे बंद किये जा सकें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »