19 Mar 2024, 11:40:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अनारक्षित रूप से चलेंगी भावनगर-सुरेन्द्रनगर पैसेंजर ट्रेनें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2021 5:39PM | Updated Date: Mar 4 2021 5:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भावनगर। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए भावनगर टर्मिनस से सुरेन्द्रनगर के बीच चलने वाली दैनिक पैसेंजर ट्रेनों को अब अगली सूचना तक अनारक्षित रूप से चलाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि इन ट्रेनों के लिए अब गुरुवार से सभी स्टेशनों पर टिकट मिलेगा। इन ट्रेनों में अभी सीजन टिकट की सुविधा नहीं है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09528/09527 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक: ट्रेन संख्या 09528 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से 05:00 बजे चलकर 9:00 बजे सुरेन्द्रनगर पहुंचती है।
 
वापसी में ट्रेन संख्या 09527 सुरेन्द्रनगर-भावनगर प्रतिदिन सुरेन्द्रनगर से शाम 06:30 बजे चलकर रात 11:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है। ट्रेन संख्या 09534/09533 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक: ट्रेन संख्या 09534 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से दोपहर 02:00 बजे चलकर शाम 06:05 बजे सुरेन्द्रनगर पहुंचती है तथा ट्रेन संख्या 09533 सुरेन्द्रनगर-भावनगर प्रतिदिन सुरेन्द्रनगर से 09:40 बजे चलकर दोपहर 01:30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है। उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर, सीहोर, सोनगढ़, सणोसरा, धोला, उज्जलवाव, अलमपर, निंगाला, लाठीदड, बोटाद, राणपुर, चुडा, लींबडी, वढवान सीटी, जोरावरनगर, सुरेन्द्रनगर गेट स्टेशनों पर रूकती हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »