28 Mar 2024, 16:56:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली, केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे, महाराष्ट्र में बढ़े

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2020 1:22PM | Updated Date: Nov 30 2020 1:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले दिल्ली, केरल में घटे हैं लेकिन महाराष्ट्र समेत नौ राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामलों में 1097 की बढ़ोतरी हुई हुई जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 92,062 हो गई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 1487 घटे हैं जिसके बाद यह संख्या 35,091 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 245 घटे हैं जिससे यह संख्या घटकर 64,719 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,772 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 94.31 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.47 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 443  और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,139 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.46 लाख है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत अंडमान- निकोबार---106----- 4537----- 61 आंध्र प्रदेश-----------8397---852298----6988 अरुणाचल प्रदेश----- 851-----15364------54 असम---------------- 3350-----208286---- 981 बिहार---------------- 5404---- 227456----1259 चंडीगढ़------------- 1140------15926----- 276 छत्तीसगढ़------------ 20641---212517----2840 दादरा-नगर हवेली

दमन- दीव----------- 22----------3308--------2 दिल्ली---------------- 35091-----522491-----9066 गोवा------------------- 1327------45790-----687 गुजरात---------------- 14889----189420 ----3969 हरियाणा-------------- 18905------211216----2401 हिमाचल प्रदेश------- 8644--------30724 -----635 जम्मू- कश्मीर--------- 5087-------103082-----1685 झारखंड---------------2138-------105883------ 963 कर्नाटक --------------24522--------847612 ------11765 केरल----------------- 64719---------532658-----2223 लद्दाख----------------878------------7409--------116 मध्य प्रदेश----------- 14974--------- 186521------3250 महाराष्ट्र---------------92062--------- 1680926----47071 मणिपुर--------------- 3236----------21401-------273 मेघालय------------- 768-------------10861-------- 111 मिजोरम------------ 381-------------- 3440--------- 5 नागालैंड----------- 1090------------ 10005--------- 64 ओडिशा----------- 5317-----------311256 --------1734 पुड्डचेरी------------ 480-------------- 35846 -------- 609 पंजाब------------- 7888-------------138870--------4780 राजस्थान---------- 28758-----------234336---------2292 सिक्किम-----------268--------------4609----------108 तमिलनाडु--------- 11052-------------757750-------11703 तेलंगाना----------- 10022------------258336 ---------1458 त्रिपुरा-------------- 595---------------31730---------- 370 उत्तराखंड--------- 4970-------------- 68148 ----------1222 उत्तर प्रदेश-------- 24575------------509556---------7742 पश्चिम बंगाल--------24405----------- 448032---------8376 कुल------------------446952---------8847600---------137139 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »